Friday, 21 June 2019


logo

 MUDRA LOAN 
Pradhan Mantri Mudra Yojana)

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (PMMY) छोटे व्यापारियों को आगे लेन वाली बहुत आकर्षक योजना है इसके तहत छोटा लोन दिया जाता है किसी भी व्यापारी को अपना रोजगार शुरू करने के लिए इस योजना के दो उद्देश्य हैं.
१. छोटे उद्यमों के जरिए रोजगार का सृजन करना
२. छोटे व्यापारी को आसानी से ऋण मिलना 

- क्या आप को मिल सकता है मुद्रा लोन ?

हाँ हर भारत के हर  उस नागरिक को जो अपना रोजगार खोलना चहता है. वह अपनी जरूरत के अनुशार १० लाख तक का मुद्रा ऋण प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत ले सकता है.आपसे कामकाज से बारे में जानकारी लेता है. उस आधार पर आपको PMMY लोन मंजूर करता है. कामकाज की प्रकृति के हिसाब से बैंक मैनेजर आपसे एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवाने के लिए कह सकता है.

-  किस बैंक से मिलेगा मुद्रा लोन ?

मित्रो भारत की किसी भी बैंक की किसी भी शाखा पर जा कर आप मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते है. हाँ बैंक की तरफ से आपसे कामकाज से बारे में जानकारी लेता है. उस आधार पर आपको PMMY लोन मंजूर करता है. कामकाज की प्रकृति के हिसाब से बैंक मैनेजर आपसे एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवाने के लिए कह सकता है. और आप को आसानी से इस योजना का लाभ मिल जाता है. और जानकारी  आप मुद्रा लोन की ऑफिसियल वेबसाइट :-https://www.mudra.org.in/ पर भी विजिट कर सकते है.

State Toll Free Numbers for PMMY:- 

 "MUDRA एक पुनर्वित्त संस्थान है। MUDRA सीधे सूक्ष्म उद्यमियों / व्यक्तियों को उधार नहीं देता है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत मुद्रा लोन का लाभ नजदीकी बैंक, NBFC, MFI आदि के शाखा कार्यालय से लिया जा सकता है। उधारकर्ता अब उधार भी ले सकते हैं। मुद्रमित्र पोर्टल (www.mudramitra.in) पर MUDRA ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। मुद्रा ऋण का लाभ उठाने के लिए MUDRA द्वारा कोई एजेंट या बिचौलिया नहीं लगाया गया है। उधारकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे MUDRA के एजेंटों से जुड़े व्यक्तियों से दूर रहें। "

https://www.mudra.org.in/

No comments:

Post a Comment